बोर्ड परीक्षा के नंबरों ने एकबारगी फिर किया छात्रों को बाग बाग
बोर्ड परीक्षाओं में धांसू प्रदर्शन से छात्रगण झूम उठे हैं, उनके मातापिता की बांछे खिल गई हैं। बच्चों के छप्परफाड़ परिणामों से परिजन भी इतरा रहे हैं। यह भी सिद्ध हो गया कि देश का अकादमिक भविष्य उज्ज्वल है। हमारे 1970 के जमाने के बेरहम, सख्तमिजाज परीक्षकों की आत्माएं आज के परिदृश्य को देख तड़प […]