दिशा सही न हो तो ज्ञान, हुनर, धन – सब धरा रह जाएगा, न ही मंजिल मिलेगी
महाज्ञानी हैं, समझदार हैं, सूझबूझ में कमी नहीं फिर भी वह नहीं हासिल कर पाए जिसके अरमान दिल में सदा संजोए गए थे। क्योंकि दिशा सही न थी। दूसरी बात – जितना जल्द दिशा तय कर लेंगे उसी मात्रा में शेष जीवन आनंद और संतुष्टि से जी सकेंगे। सूटबूट में एक व्यक्ति सड़क किनारे पालथी […]